झुंझुनू (राजस्थान) के सरकारी स्कूल में 7वीं की छात्रा
(11) का 5 अक्टूबर को रेप करने के आरोप में 31-वर्षीय
शिक्षक शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने
बताया कि पीड़िता ने अपनी किताब में मिले चाइल्ड
हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर घटना रिपोर्ट की थी। पहले
पीड़िता ने अपनी मां को आपबीती बताई थी लेकिन
परिवार चुप रहा था।
