Nawab Malik का NCB से सवाल कौन है Fletcher Patel? बॉलीवुड को बदनाम करने की हो रही कोशिश

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने एक बार फिर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) पर निशाना साधा है. उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर कहा, ‘मैं एनसीबी के गलत काम को फिर से सबके सामने रखने वाला हूं.’ एनसीपी नेता ने ट्वीट में सवाल किया कि ये फ्लेचर पटेल कौन है और उसका एनसीबी से क्या संबंध है.

नवाब मलिक का आरोप है कि कई मामलों में फ्लेचर पटेल नाम के ही शख्स को क्यों स्वतंत्र पंच बनाया जाता है. मलिक ने कहा उनके पास तीन मामलों के पंचनामा की कॉपी है जिसमें उसे स्वतंत्र पंच बनाया गया है. नियमों के मुताबिक, जिस जगह छापेमारी की जाती है वहां पर आस-पास के लोगों को ही पंच बनाया जाता है. नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि इसे देखकर ऐसा शक होता है कि क्या सारे मामले प्लानिंग करके बनाए जा रहे हैं?