पहले की छेड़छाड़, फिर दी उसकी न्यूड तस्वीरें वायरल करने की धमकी, उसके बाद..


शहर की पुलिस ने शनिवार को उत्तर प्रदेश
युवक को कथित तौर पर एक महिला से छेड़छाड़ करने और
उसकी नग्न तस्वीरों को सार्वजनिक करने की धमकी देकर उससे
जबरन 2 लाख रुपये वसूली की कोशिश करने के आरोप में
गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अर्जुन राय के रूप में हुई
है, जिसे यूपी के प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया था।