यूपी: नाश्ता खाने से हुई 3 नाबालिग बहनों की मौत, दुकानदार हिरासत में


उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के मिर्जा इनायतुल्लापुर पट्टी गांव
में 7,8 और 5 साल की तीन नाबालिग बहनों की मौत हो गई
है। रिपोर्ट के मुताबिक, नवीन कुमार सिंह की तीन बेटियों परी,
विधि और पीहू ने एक दुकान से नाश्ता खरीदा और खाया था।
पुलिस ने दुकानदार और उसके दो बेटों को हिरासत में ले लिया
है।