नाबालिग से रेप मामले में पिता समेत सात आरोपी गिरफ्तार


उत्तर प्रदेश पुलिस ने ललितपुर की नाबालिग लड़की के साथ
रेप के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार
हुए लोगों में पीड़िता का पिता, समाजवादी पार्टी और बहुजन
समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष भी शामिल हैं। 11वीं कक्षा की छात्रा
ने अपने पिता समेत 28 लोगों पर उसका रेप करने का आरोप
लगाया था। आरोपियों में उसके रिश्तेदार और ग्रामीण भी
शामिल हैं। आरोप है कि पिता इन लोगों के साथ अपनी बेटी
का “कारोबार” करता था।