पं बंगाल में एक बार फिर BJP नेता की हत्या हुई है। उत्तर
दिनाजपुर के इटाहार में BJP के युवा नेता मिथुन घोष की
रविवार रात उनके घर के सामने गोली मार दी। आनन-फानन में
उन्हें नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत
घोषित कर दिया। BJP ने इस घटना के लिए TMC पर आरोप
लगाए हैं। हालांकि, मृतक के भाई ने दावा किया है कि मिथुन ने
अस्पताल ले जाते वक्त सुकुमार घोष और संतोष महतो के नाम
बताए थे।
