स्नैचर्स ने महिला अधिकारी को रोड पर घसीटा, किसी ने नहीं की मदद


दक्षिण दिल्ली के संगम विहार में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी
स्नैचर्स का शिकार हो गई और उन्होंने उसे काफी दूर तक
घसीटा। इस बीच व्यस्त रोड होने के बावजूद कोई भी महिला
अधिकारी की मदद करने के लिए सामने नहीं आया और उनका
नाबालिग बेटा मदद के लिए चिल्लाता रहा। अंत में आरोपी उनसे
बैग छीनकर भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने मामले में केस
दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।