दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक माना जाने वाला
एक सांप भारत से ब्रिटेन पहुंचे पत्थरों के एक कंटेनर में
मिला है। जानवरों के एक अस्पताल के स्टाफ को उसे
पकड़ने को बुलाया गया। बकौल अस्पताल, सांप को डब्बे
में लॉक कर कमरे में रखा गया है और एक्सपर्ट द्वारा उसे
ले जाने का इंतज़ार हो रहा है।
