मेक्सिको में 2 गैंग के बीच हुई गोलीबारी में हिमाचल की 25 वर्षीय ट्रैवल ब्लॉगर की मौत


तुलुम (मेक्सिको) में दो गैंग के बीच बुधवार रात को हुई
गोलीबारी में दो विदेशी पर्यटकों की मौत हो गई जिनमें
कैलिफॉर्निया में रह रहीं हिमाचल प्रदेश की 25-वर्षीय
ट्रैवल ब्लॉगर अंजलि रायत भी शामिल थीं। अंजलि अपना
जन्मदिन मनाने मेक्सिको गई थीं। जब गोलीबारी की
घटना हुई तब अंजलि और अन्य विदेशी पर्यटक रेस्टोरेंट में
खाना खा रहे थे।