महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने ट्विटर पर कथित
तौर पर समीर वानखेड़े का एक बर्थ सर्टिफिकेट शेयर
कर लिखा, “समीर दाऊद वानखेड़े का यहां से शुरू
हुआ फर्जीवाड़ा।” इसके जवाब में एनसीबी के ज़ोनल
डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने लिखा, “मेरे पिता ज्ञानदेव
कचरुजी वानखेड़े हिंदू हैं…और मां ज़हीदा मुसलमान
थीं…मैं मंत्री द्वारा लगाए गए आरोपों से बहुत दुखी हूं।”
