(उल्हासनगर) शेरावाली कुंज नामक बिल्डिंग के स्लैब गिरने की घटना सामने आई है बुधवार मध्य रात्रि में 10 परिवारों को बिल्डिंग से तत्कालीन रूप में बाहर निकाला गया, आपकी जानकारी के लिए बतादें तो यह 1 हफ्ते के भीतर दूसरी स्लैप गिरने की घटना हुई है
पिछले 12 वर्षों में उल्हासनगर में तकरीब 80 से ज्यादा बिल्डिंग खाली कारवाई गई है,और सैकड़ों परिवारों को बेघर किया गया है जिनमेसे कुछ ही लोग होंगे जिनको अपना घर वापस मिला होगा और अगर मिला भी है तो वो पैसे भर के ही मिला है वो भी किसी न किसी नगरसेवक की मेहरबानी से ही मिला है।
बहरहाल मौके पर पहुंच कर स्थानीय नगरसेवक ने बिल्डिंग का जायज़ा लिया और रहवासियों से बात चीत कर के उनको दिलासा देते हुए हर संभव करवाही करने का आश्वासन दिया है।
