ऐक्ट्रेस कटरीना कैफ की तरह दिखने वालीअलीना राय की तस्वीरें हुईं वायरल

अलीना राय की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो
गई हैं और कई यूज़र्स ने उन्हें ऐक्ट्रेस कटरीना कैफ की
‘हमशक्ल’ बताया। अपने इंस्टाग्राम बायो में खुद को
ऐक्ट्रेस बताने वाली अलीना के इस प्लैटफॉर्म पर 2.03
लाख से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं। अलीना ने पहले ई-टाइम्स
से कहा था, “मुझे अलीना राय के नाम से जाना जाए तो
अच्छा लगेगा।”