मुंबई पुलिस ने महिलाओं के प्रति असम्मान दर्शाने वाले
कई बॉलीवुड फिल्मों के डायलॉग्स शेयर किए हैं जिसमें
‘कबीर सिंह’ का ‘प्रीति, चुन्नी ठीक करों और ‘दबंग’ का
‘प्यार से दे रहे हैं, वरना थप्पड़ मारकर भी दे सकते हैं।
शामिल हैं। मुंबई पुलिस ने लिखा, “सिनेमा हमारे समाज
का आइना है। अपने शब्दों का चयन सावधानी से करिए।”
