दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को बताया कि मैदान गढ़ी स्थित
फार्म हाउस में 25-वर्षीय युवक की कथित तौर पर
स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। बकौल पुलिस, एक
होटल में कार्यरत युवक सहकर्मियों संग गेट-टुगेदर के लिए
वहां गया था और उसे तैरना नहीं आता था। पुलिस ने फार्म
हाउस के मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
