दुनिया में ई-कार के लिए सबसे फास्ट चार्जर हुआलॉन्च, 15 मिनट में कार को कर देगा फुल चार्ज

ऑटोमेशन कंपनी एबीबी ने गुरुवार को इलेक्ट्रिक कारों के
लिए दुनिया का सबसे फास्ट चार्जर लॉन्च किया जिसका
अधिकतम आउटपुट 360 किलोवॉट है और यह एक
कार को 15 मिनट या उससे कम समय में फुल चार्ज कर
सकता है। यह 3 से भी कम मिनट में 100 किलोमीटर की
दूरी के लिए बैट्री चार्ज कर सकता है।