आमिर खान के विज्ञापन पर लगा हिंदू विरोधी होने का आरोप


एक्टर आमिर खान अपने एक विज्ञापन को लेकर विवादों
में घिर गए हैं। बता दें हाल ही में सीएट टायर ने अपना एक
विज्ञापन जारी किया है। इस एड में आमिर खान सड़कों पर
पटाखे नहीं चलाने की अपील कर रहे हैं। लेकिन विज्ञापन के
सामने आते ही सोशल मीडिया पर कुछ यूजर इसका जमकर
विरोध कर रहें है और आमिर पर हिंदू विरोधी होने का आरोप
लगा रहे हैं।