ड्रग्स केस में आर्यन की गिरफ्तारी के बीच शाहरुख खान के हमशक्लों को नहीं मिल रहा काम


शाहरुख खान के हमशक्ल राजू रहिकवार और हैदर
मकबूल ने कहा है कि ड्रग्स केस में आर्यन खान की
गिरफ्तारी के बीच उन्हें काम नहीं मिल रहा है। राजू ने
कार्यक्रम रद्द होने को लेकर न्यूज़ 18 से कहा, “आयोजकों
ने बताया- ‘लोग शाहरुख की…वर्तमान इमेज से सहज
नहीं हैं। बकौल हैदर, “मुझे 1-2 शो करने थे…लेकिन
सब रुक गया।”