भारत विश्व क्रिकेट को कंट्रोल करता है, कोई देश उसके खिलाफ जाने की हिम्मत नहीं करेगा : इमरान


न्यूज़ीलैंड व इंग्लैंड द्वारा दौरा रद्द करने पर पाकिस्तानी
प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है, “खिलाड़ियों और
बोर्ड्स दोनों के लिए अब पैसा एक अहम प्लेयर है।
पैसा भारत में है और भारत अब विश्व क्रिकेट को कंट्रोल
करता है।” उन्होंने आगे कहा, “इंग्लैंड-न्यूज़ीलैंड ने जो
किया…दुनिया का कोई भी देश भारत के साथ ऐसा करने
की हिम्मत नहीं करेगा।”