ऊर्जा मंत्री बोले- बेवजह दहशत पैदा की गई, नहीं होने देंगे बिजली की कमी


कोयला की कमी के कारण बिजली संकट की आशंकाओं को
खारिज करते हुए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा है कि
कोयले की कमी को लेकर बेवजह दहशत पैदा की गई है और
ये गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया गेल) के गलत संदेश के कारण
हुआ है। उन्होंने कहा कि देश में कहीं भी बिजली की कमी नहीं
हुई है और न ही सरकार ऐसा होने देगी। उन्होंने कहा कि जिस
भी राज्य को बिजली चाहिए, वह उन्हें पत्र लिखे।