पहली बार न्यूयॉर्क में एनवाईयू लैंगोन हेल्थ के सर्जन्स ने
एक सूअर की किडनी को इंसान में लगाया है। सर्जनों ने
एक ब्रेन डेड व्यक्ति के शरीर के बाहर दो बड़ी धमनियों से
किडनी को जोड़ा और तीन दिनों तक अवलोकन किया।
डॉक्टरों के मुताबिक, किडनी ने मल को फिल्टर किया,
पेशाब प्रोड्यूस किया और सिस्टम को अस्वीकार नहीं
किया।
