आर्यन खान को उम्मीद है क्योंकि वह शाहरुख खान का बेटा है, हम आम इंसान हैं: अरबाज़ के पिता


मुंबई क्रूज़ ड्रग्स केस में आरोपी अरबाज़ के पिता असलम
मर्चेट ने कहा है, “व्यक्तिगत तौर पर मुझे लगता है कि
आर्यन को कम-से-कम इस बात की उम्मीद है कि…वह
शाहरुख खान का बेटा है जो काफी लोकप्रिय और
प्रभावशाली हस्ती हैं।” उन्होंने कहा, “ना तो अरबाज़ और
ना उसके पिता का इस तरह का रुतबा है…हम आम इंसान
हैं।”