‘मारो मुझे वीडियो से वायरल हुए पाकिस्तानी फैन ने दुबई स्टेडियम में पाक की जीत का जश्न मनाया


विश्व कप 2019 में भारत के हाथों पाकिस्तान की हार
के बाद ‘मारो मुझे मारो’ कहने के लिए वायरल हुए
पाकिस्तानी फैन मोमीन साकिब ने एक वीडियो शेयर
किया है। इसमें वह टी20 विश्व कप 2021 में पाकिस्तान
की भारत के खिलाफ जीत का दुबई स्टेडियम में जश्न
मनाते हुए कह रहे हैं, “मैं आज यह मिट्टी खाना चाहता हूं।”