मुंबई में एक महिला द्वारा राइड कैंसल करने पर उसे
व उसके पति को अलग-अलग नंबर्स से अश्लील
मेसेज-वीडियोज़ भेजने के आरोप में 18-वर्षीय कैब
ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है। महिला ने पति व ससुर
के लिए कैब बुक की थी लेकिन कार का एसी खराब होने
के कारण राइड कैंसल की थी। आरोपी बिहार भाग गया
था।
